logo

खटीमा :- हाथियों का यह झुंड पानी पीने के लिए गोरखा नाले में पहुंचा #upendrasingh

जंगलों में जल स्रोतों के सूखने और वन्यजीवों के लिए तालाबों की व्यवस्था न होने से हाथी नाले के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। शनिवार को करीब 15 हाथियों का एक झुंड किलपुरा रेंज के जंगल में देखा गया। बताया जा रहा है हाथियों का यह झुंड पानी पीने के लिए गोरखा नाले में पहुंचा था।

एलीफेंट कॉरिडोर होने के कारण खटीमा उप वन प्रभाग के किलपुरा रेंज में हाथियों की आवाजाही लगातार रहती है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में जल स्रोत सूखते जा रहे हैं। पानी की तलाश में हाथी भटक रहे हैं।
किलपुरा रेंज के जंगलों के पास बहने वाले गोरखा नाले में हाथी पानी पी रहे हैं। हालांकि वन विभाग का दावा है कि किलपुरा रेंज में तालाबों में हाथियों के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि शनिवार को हाथियों का एक झुंड अनजनिया वन चौकी के पास नजर आया। झुंड में 15 से अधिक हाथी थे।

8
495 views